Lenovo Z5 आज होगा लॉन्च, इसमें होगी 4 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज

नई दिल्ली 
चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो आज अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेनोवो ज़ेड5 लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन को पेइचिंग के चाइना फिल्म डायरेक्टर सेंटर में पेश किया जाएगा। आधिकारिक इनवाइट के मुताबिक, लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। स्मार्टफोन की सबसे अहम खूबी इसका लगभह बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ आना है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 95 प्रतिशत होगा।  
 

पिछली खबरों के मुताबिक, लेनोवो ज़ेड5 में एआई फीचर्स वाला ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। कंपनी ने पहले ही टीज़र जारी कर स्मार्टफोन में 'पार्टिकल टेक्नॉलजी' के साथ 4 टीबी स्टोरेज तक मिलने का वादा किया है। इसके अलावा टीज़र से फोन में 45 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का भी दावा किया गया है। लेनोवो के वाइस प्रेसिडेट चैंग चेंग ने दावा किया है कि फोन में 2,000 तक एचडी विडियोज़, 1,50,000 म्यूज़िक फाइल्स और 10 लाख तक तस्वीरें स्टोर हो सकतीं हैं। हाल ही में आए एक टीज़र से फोन में मेटल फ्रेम, ग्लास बॉडी और वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप होने का पता चला था। 

जहां सभी रिपोर्ट्स से फोन में ऑल-डिस्प्ले लुक होने का पता चला है, वहीं एक ताजा लीक तस्वीर से स्मार्टफोन में नीचे की तरफ बेज़ल होने की जानकारी मिली थी जिस पर फ्रंट कैमरा और दूसरे सेंसर मौज़ूद थे। 

 
इसके अलावा, वीबो पर लेनोवो ज़ेड5 से लिए गए दो कैमरा सैंपल भी देखे गए थे। दोनों तस्वीरों को कम रोशनी वाली परिस्थितियों में लिया गया और उनके नीचे एक वाटरमार्क था कि इन तस्वीरों को आने वाले लेनोवो फोन से लिया गया है। वाटरमार्क से यह भी खुलासा होता है कि हैंडसेट एआई क्षमता के साथ आएगा। 

लेनोवो ज़ेड5 के स्पेसिफिकेशंस तो दमदार लगते हैं, लेकिन यह देखना होगा कि फोन कैसा परफॉर्म करता है। अभी फोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है और आज होने वाले इवेंट में कंपनी द्वारा सभी जानकारियों को साझा करने की उम्मीद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button