इंडियन एयरफोर्स और नेवी में न‍िकली वेकन्‍सी, न छोड़ें जॉब का मौका

इंडियन एयरफोर्स ने पुरुष और मह‍िला कैंडिडेट्स के लिए कॉमन ऐडमिशन ऑनलाइन टेस्ट एफकैट 2/2018/ एनसीसी स्पेशल एंट्री/ मीटरॉलजी एंट्री के लिए एसएससी फ्लाइंग ब्रांच और पर्मानेंट कमिशन/ शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत ग्राउंड ड्यूटी कोर्स जुलाई 2019 के तहत 182 पदों पर वेकन्‍सी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

लास्ट डेट: 15 जुलाई तक
   
वेकन्‍सी पोजिशन:-
1. एफकैट एंट्री: फ्लाइंग: एसएससी 42 पद
2. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल: एई (एल) पीसी 22, एसएससी 30 पद, एई(एम)पीसी 10, एसएससी 14
3. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल): ऐडमिन: पीसी 8, एसएससी 12 पद
4. लॉजिस्टिक्स: पीसी 1, एसएससी 4 पद
5. अकाउंट्स: पीसी 3, एसएससी 5 पद
6. एजुकेशन: पीसी 3, एसएससी 4 पद
7. एनसीसी स्पेशल एंट्री: फ्लाइंग: 10 प्रतिशत सीट सीडीएसई की
8. मीटरॉलजी ब्रांच: ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल: पीसी 10, एसएससी 14 पद

एज लिमिट: 1 जुलाई 2019 तक फ्लाइंग ब्रांच: 20 से 24 वर्ष
ग्राउंड ड्यूटी: 20 से 26 वर्ष
योग्‍यता: 60% के साथ मैथ्स और फिजिक्स से 10+2 लेवल। ग्रैजुएट या 60% के साथ बीई/बीटेक या समकक्ष।
मेडिकल क्वालिफिकेशन: कैंडिडेट को मेडिकली फिट होना चाहिए।
ऐप्लिकेशन फी
स: तय नहीं
ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो को कर फॉर्म सबमिट करें।

इंडियन नेवी में सेलर की भर्तियां
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने अनमैरिड पुरुषों के लिए इंडियन नेवी में आर्टिफिसर अप्रेंटिस (एए)-फरवरी 2019 बैच के तहत सेलर्स के पदों पर वेकेन्‍सी का नोटिफिकेशन जारी किया है।

लास्ट डेट: 15 जून
वेबसाइट: joinindiannavy.gov.in

वेकन्‍सी पोजिशन
योग्‍यता: 10+2 (मैथ्स, फिजिक्स) एग्जामिनेशन 60% अंकों के साथ पास किया हो और केमिस्ट्री या बायॉलजी या कंप्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट हो
एज लिमिट: 1 फरवरी 1999 से 31 जनवरी 2002 के बीच जन्म हुआ हो।
पे स्केल:
ट्रेनिंग स्टाइपेंड: 14600 रुपये
ट्रेनिंग के बाद: 21700-69100 रुपये
मेडिकल स्टैंडर्ड: हाइट- 157 सेमी, वेट- हाइट के अनुसार
सिलेक्शन क्राइटेरिया: कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, क्वालिफाइंग फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन।
ऐप्लिकेशन फीस: 106 रुपये जनरल, ओबीसी, ऐप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा होगी।
ऐसे करें अप्लाई
: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन देखें। ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।

DRDO-NSTL में 4 पद
संस्थान: नेवल साइंस ऐंड टेक्नॉलजिकल लैबरेटरी, डिफेंस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, विशाखापट्टनम

लास्ट डेट: 22 जून
वेबसाइट: www.drdo.gov.in
जूनियर रिसर्च फेलो: 2 मकैनिकल, 2 इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स
योग्‍यता: मकैनिकल इंजिनियरिंग/ईईई/ईसीई/ईऐंडआई इंजिनियरिंग में बीई/बीटेक के साथ नेट/गेट का वैलिड स्कोर
एज लिमिट: 28 साल
ऐसे करें अप्लाई: 16 जून से बायोडेटा और ऐप्लिकेशन फॉर्म मेल करें।
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: www.indianairforce.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button