घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं मनिका बत्रा

नई दिल्ली
राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा देश के प्रीमियर टेबल टेनिस लीग-सिएट यूटेटे के दिल्ली चरण में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। दिल्ली स्मैशर्स टीम की सदस्य मनिका टूर्नामेंट में शानदार फार्म में है। यह टीम ने पुणे में खेले गए पहले चरण में दो शानदार जीत हासिल करते हुए छह टीमों की अंकतालिका में पहले स्थान पर है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में बुधवार से होने वाले मुकाबले में 23 साल की मनिका की कोशिश अपने विजय क्रम को जारी रखने की होगी जहां उनकी टीम का पहला मुकाबला आरपी-एसजी मेवरिक्स के खिलाफ होगा। 

विश्व रैंकिग में 80वें स्थान पर काबिज मनिका ने इस लीग में 15वीं रैंंिकग वाली खिलाड़ी सोफिया पोल्कानोवा (एमपावर्जी चैलेंजर्स) और रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज माटिल्डा एकहोल्म (फाल्कंस टेटे) को मात दी है। मनिका को पुणे की तरह घरेलू स्टेडियम में दर्शकों का साथ मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए अब तक दर्शकों का समर्थन शानदार रहा है। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। मेरा मानना है कि जब मैं भारत में खेलती हूं तो मुझसे ज्यादा दवाब मेरे विपक्षी पर होता है। मैं दिल्ली में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे गृह नगर से मुझे काफी समर्थन मिलेगा। मेवरिक्स के खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। गणनसेकरन साथियान दिल्ली टीम के कप्तान हैं और भारत के श्रेष्ठ वरीय (विश्व रैंंिकग 44) खिलाड़ी हैं। उनका प्रदर्शन भी इस लीग में शानदार रहा है। उन्होंने अपने सभी मैचों (दो मिश्रित युगल और दो एकल मैच) में जीत हासिल की है। बीते सीजन में भी उन्होंने एक भी एकल मैच नहीं गंवाया था, लेकिन अब उनका सामना उस टीम से है, जिसने अपने सभी मैच जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button