दवा की कीमतों पर नए नियंत्रण की घोषणा कर सकती है सरकार इस महीने 

नई दिल्ली 
इस महीने के अंत तक देश में दवाओं की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बदलाव के लिए सरकार द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में एक नए प्राइस इंडेक्स को इंट्रोड्यूस करने की बात भी शामिल है। यह प्राइस इंडेक्स फार्मास्युटिकल प्रॉडक्ट्स के लिए होगा, जो देश में बिकने वाली सारी दवाओं के कीमत निर्धारण का बेंचमार्क बनेगा। इनमें वे दवाएं भी शामिल होंगी जो फिलहाल ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर में नहीं आती हैं।  
 

हालांकि अब भी सरकार जनहित की करीब-करीब सारी दवाओं की कीमतों को अस्पष्ट रूप से नियंत्रित करती ही है। 850 जरूरी दवाओं की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण है। दवाओं की कीमतों का नियामक नैशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) इन दवाओं को कीमतों को थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर सालाना के हिसाब से तय करता है। कंपनियों को अन्य दवाओं की कीमत बढ़ाने का अधिकार है लेकिन यह बढ़ोतरी सालाना 10 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

कीमत निर्धारण के नए प्रस्तावित मैकनिज्म में सरकार ने सारी दवाओं की कीमतों को नए फार्मास्युटिकल इंडेक्स से लिंक करने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक दवा निर्माताओं को इस इंडेक्स के मुताबिक ही वार्षिक तौर पर कीमतों को रिवाइज करने की अनुमति रहेगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव फाइनल स्टेज में है और जून में फार्मास्युटिकल्स डिपार्टमेंट इसे नोटिफाई भी कर देगा। प्रस्तावित इंडेक्स न केवल थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर कीमत निर्धारण में बदलाव लाएगा बल्कि नॉनशेड्यूल्ड दवाओं की कीमत भी इसी हिसाब से तय की जाएंदी। 

फिलहाल 24 फीसदी दवाओं की कीमतों का नियंत्रण करती है सरकार 
यह प्रस्ताव नीति आयोग की अनुशंसाओं का ही हिस्सा है जिसके तहत ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 में बदलाव की बात कही गई है। एक बार लागू हो जाने के बाद यह नई व्यवस्था सारी दवाओं की कीमतों का निर्धारण करने लगेगी। वर्तमान प्राइस मैकनिज्म के अनुसार एक लाख करोड़ रुपये के घरेलू फार्मास्युटिकल मार्केट में से केवल 17 फीसदी ही सीधे तौर पर सरकारी प्राइस कंट्रोल के अधीन है। वॉल्यूम के हिसाब से देखें तो सरकार बिकने वाली सारी दवाओं में से केवल 24 फीसदी दवाओं की कीमतों का ही नियंत्रण करती है। 

एक तरफ तो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री दवाओं की कीमतों को थोक मूल्य सूचकांक से जोड़ने का विरोध कर रही है, दूसरी तरफ सरकार यह नया प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। ऐसे में इस बात के संकेत भी मिलने लगे हैं कि सरकार के इस नए प्रस्ताव का भी स्वागत नहीं ही होगा। इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस के सेक्रटरी जनरल डीजी शाह ने कहा कि 'क्वॉलिटी प्राइस पर ही आती है। एक तरफ सरकार चाहती है कि कंपनियां खासतौर पर मझोले और छोटे उद्योग WHO के गुणवत्ता मापदंडों का अनुपालन करें। इसके लिए अच्छे निवेश की जरूरत है। अगर इन कंपनियों को WPI के इतर कीमत बढ़ाने का मौका नहीं दिया गया तो वे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को अपग्रेड नहीं करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button